दोस्तों, क्या आप जानते हैं सपनों का क्या मतलब होता है और सपने में भगवान देखना, सपने में शिवलिंग देखना, भोलेनाथ के दर्शन होना, शिवलिंग की पूजा करना, शिवलिंग पर जल अभिषेक करना, शिवजी का डमरू देखना जैसे अन्य सपनों का क्या मतलब होता है?
आज हम आपको शिवलिंग से जुड़े सपनों के रहस्य की जानकारी देने वाले हैं | हिंदू शास्त्र अनुसार सपने में शिवलिंग को देखना, शिवलिंग पर दूध चढ़ाना, शिवलिंग पर जल अभिषेक करना, शिवलिंग की पूजा करना, शिवलिंग पर सांप देखना आदि शुभ माने जाते हैं | दुनिया में बहुत कम जन है जिन्हें सपने में शिवलिंग के दर्शन होते हैं | आज हम आपको इसी तरह के शिवलिंग के सपने का क्या अर्थ होता है की जानकारी देने वाले हैं |
सपने में शिवलिंग देखना मतलब क्या होता है ?

ज्यादातर जो व्यक्ति शिवजी के भक्त होते हैं या पुजारी होते हैं उन्हें ही सपने में शिवलिंग का दर्शन होता है | जो व्यक्ति सच्चे श्रद्धा और निस्वार्थ भाव से शिवलिंग की पूजा करता है या भोलेनाथ में रुचि रखता है उन्हें ही ऐसे सपने आते हैं | वह कहते हैं ना जो हम सोचते हैं करते हैं वही सपने में आता है |
यूं तो सपने में कुछ भी दिखाई देता है | परंतु यदि किसी के सपने में शिवलिंग दिखाई देता है तो उसे अत्यंत शुभ माना जाता है |
सपने में शिवलिंग दिखाई देना शुभ है या अशुभ ?

यदि किसी के सपने में शिवलिंग दिखाई देता है तो यह बहुत शुभ माना जाता है | हिंदू शास्त्र अनुसार सपने में शिवजी का शिवलिंग देखना व्यक्ति के जीवन में बुरा समय दूर और अच्छे समय की शुरुआत मानी जाती है |
शास्त्र में यह भी कहा है कि व्यक्ति के कष्ट, पाप, दरिद्रता, नकारात्मकता आदि दूर होता है और सपने में शिवलिंग के दर्शन से सकारात्मक विचार, उन्नति के रास्ते और भगवान की आस्था आने लगती है | इसीलिए सपने में शिवलिंग देखना शुभ माना जाता है |
सपने में शिवलिंग की पूजा करते हुए देखना :

यदि आप खुद को सपने में शिवलिंग की पूजा करते देखते हो तो इसका मतलब है आपने जो इच्छा मंदिर में मांगी थी वह पूरी हुई है और अब आप मंदिर नहीं जाते | इसीलिए आप स्वयं को सपने में शिवलिंग की पूजा करते दिखाई देते हैं |
इसीलिए आपको रोजाना शिवजी के मंदिर जाकर शिवलिंग की पूजा करनी है साथ ही शिवलिंग पर जल अभिषेक और शिवजी का नाम ले कर दीपक जलाना है |
सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना :

यदि किसी के सपने में इंसान खुद को शिवलिंग पर दूध चढ़ाते देखता है इसका मतलब यह है कि उसकी इच्छा पूरी होने पर वह शिवलिंग के दर्शन करने नहीं आया है | क्योंकि शिवजी जगद्गुरु है और हर इंसान की इच्छा, मनोकामना पूरी करते हैं तो हमें शिवजी के मंदिर जाकर शिवलिंग पर दूध, पानी और दीपक जगा कर शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए |
मनोकामना पूरी होने पर शिव जी के दर्शन करना जरूरी है यही सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाने का मतलब है |
सपने में सफेद शिवलिंग देखना :

सपने में सफेद शिवलिंग देखना बहुत शुभ माना जाता है | विकट समस्या, परिस्थिति को दूर करने का संकेत है | सपने में सफेद शिवलिंग के दर्शन होना बहुत लाभदायक माना जाता है |
सपने में शिवजी का डमरू देखना मतलब क्या होता है ?

यदि आपके ख्वाब में शिवजी का डमरू दिखाई देता है तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन मैं एक नई ऊर्जा का आगमन होना है |
कार्य में हो रही परेशानी, बाधा, विफलता दूर होगी और उन्नति, सफलता की राह पर आने का संकेत है | सपने में शिवजी का डमरू देखना बहुत शुभ और जीवन के उन्नति का संकेत है |
सपने में शिवजी की तीसरी आंख देखना इस स्वप्नफल का मतलब क्या है ?

सपने में शिवजी की तीसरी आंख देखने के दो मतलब होते हैं | परिस्थिति अनुसार सपने में शिवजी की तीसरी आंख देखने का मतलब शुभ और पशु दोनों ही है | व्यवसाय, नौकरी में प्रगति पहला शुभ संकेत है |
वहीं दूसरी तरफ आपको आने वाली संकट से सतर्क रहने का संकेत है | इसीलिए परिस्थिति अनुसार सपने में शिवजी की तीसरी आंख देखना शुभ या अशुभ दोनों ही हो सकते हैं |
सपने में टूटा हुआ शिवलिंग देखना कैसा होता है ?

सपने में टूटा हुआ शिवलिंग देखने का मतलब आपके जीवन में बड़ा नुकसान होने का संकेत है | इसे बहुत अशुभ माना जाता है | इसीलिए आपको हर कार्य सोच समझकर और शांत मन से करना जरूरी है |
संकट से दूर होने के लिए रोजाना शिवजी और शिवलिंग की पूजा करें और दीपक जलाएं |
परिस्थिति अनुसार सपने में शिवलिंग देखने का मतलब :

- यदि कोई बीमार व्यक्ति सपने में शिवलिंग को देखता है तो इसका मतलब उसकी बीमारी जल्द दूर होगी और उसकी सेहत में सुधार आने का संकेत है |
- गर्भावस्था में सपने में शिवलिंग दिखाई देना बहुत शुभ माना जाता है |
- यदि कोई व्यक्ति परेशान, हताश या बुरे वक्त में है और उसे सपने में शिवलिंग दिखाई देता है तो इसका मतलब उसकी परेशानी, बुरा वक्त दूर होने वाला है और उसके अच्छे दिन आने वाले हैं |
- यदि नॉर्मल व्यक्ति के जीवन में सपने में शिवलिंग का दर्शन होता है तो इसका अर्थ है उस व्यक्ति का जीवन खुशहाल होगा और व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होने का संकेत है |
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में शिवलिंग देखना भविष्य में शुभ संदेश आने का संकेत है | धन की प्राप्ति, कारोबार में प्रगति, सकारात्मक ऊर्जा के साथ आपका जीवन सुधारने का संकेत है |
- यदि बार-बार आपके सपने में शिवलिंग के दर्शन होते हैं इसका मतलब आपका जीवन सुधारने वाला है | पारिवारिक जीवन, आर्थिक व्यवस्था, शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होगा और आपका जीवन मंगल दायक होने का संकेत है |
इसी तरह सपने में शिवलिंग देखना अत्यंत फायदेमंद और शुभ माना जाता है | ऐसा सपना बहुत कम लोगों को नसीब होता है जिसकी उन्हें जानकारी नहीं होती |
इसीलिए आप इस लेख को ज्यादा शेयर करें जिससे जब किसी व्यक्ति के सपने में शिवलिंग दिखाए दे तो उसे सपने में शिवलिंग देखने का मतलब पता हो |
दौड़ते घोड़े की तस्वीर बदल देगी आपकी किस्मत