नमस्ते दोस्तों आप सभी का वेब रफ्तार में स्वागत है । आज हम आपको घर में पैसा और पैसे की बरकत कैसी होती है ? इसके बारे हम आसान से टिप्स और लाभदायक जानकरी आपको देने वाले है।
दोस्तों हर कोई चाहता है धन बढाने के लिए इसलिए अलग अलग नुख्से अजमाते है। लाख कोशिश करने के बाद भी आर्थिक तंगी दूर नहीं हो रही?अगर हां ..तो परेशान ना हो इस वेब रफ्तार के माध्यम से आपको उपयोगी जानकरी मिलेगी।
बहुत लोगों का यह सवाल होता है। पैसे तो बहुत कमाते हैं फिर भी घर मेंं पैसा रोक नहीं पाते हैं । इसी प्रश्न का जवाब से हम आपको बहुत ही लाभदायी उपाय बताने वाले है ।
घर में पैसा बचाने के लिए क्रोध और कलह ना करे :

-
- दोस्तो घर में पैसे बचाए रखने के लिए घर मेंं रोना-धोना ,क्रोध और कलह करणे से आर्थिक समृद्धि व ऐश्वर्य का नाश कर देता है, इसलिए ध्यान रखे घर मेंं कलह-क्लेश पैदा न होने दें।
- घर के लोगों को सुनने और समझने की क्षमता बढ़ाएं और परिवार में प्रेम और प्यार बनाए रखने के लिए एक-दूसरे की भावनाओं को समझें ।
- परिवार मे अपने विचारों के अनुसार घर चलाने का प्रयास न करें। सभी के विचारों का सम्मान करें
घर मेंं धन की बरकत रखने के लिए अग्निहोत्र कर्म करें :

घर में धन बढाने के लिए अग्निहोत्र कर्म करणे से पैसे बचने के संकेत होता है। हिन्दू धर्म में बताए गए 5 तरह के यज्ञों में से एक है देवयज्ञ जिसे अग्निहोत्र कर्म भी कहा जाता है। अग्निहोत्र (यज्ञ) संसार का सर्वश्रेष्ठ कर्म है।
इससे जहां देव ऋण चुकता होता है, वहीं अन्न और धन में बरकत बनी रहती है।
दान देने से घर मेंं पैसा टिका रहेगा :

ज्योतिष शास्त्र में गरीबी दूर करने के लिए असंख्य कारगर उपाय बताए गए हैं। इसमे एक बहुत लाभदायक उपाय है।
आप जितना देते हैं वह उसे दोगुना मिळता है, उह प्रकृती का नियम है। जितना आप धन या अन्न को पकड़कर रखेंगे तो वह छूटता जाएगा, इसलीए अन्नदान करने से घर मेंं अन्न के भंडार भरे रहते हैं।
घर में धन लक्ष्मी का वास बनाये रखने के लिए भोजन क नियम आजमाए :

- दोस्तो घर में पैसे की बरकरत होणे के लिए भोजन के नियम की जानकारी होना अपको बहुत जरूरी है ।
- भोजन करने से पूर्व देवताओं को आह्वान जरूर करें।भोजन करते वक्त कभी क्रोध न करें ।
- परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर भोजन करें।
- भोजन करते समय थाली को हमेशा चटाई, चौक ,पाट या टेबल पर सम्मान के साथ रखें ।
- खाने की थाली को कभी भी एक हाथ से न पकड़ें। ऐसा करने से खाना प्रेत योनि में चला जाता है। भोजन करने के बाद थाली में ही हाथ न धोएं।
घर में धन बढाने के लिए टपकता नल ठीक करना जरूरी होता है :

- कई बार छोटी सी चीजें भी घर की खुशियों पर निगेटिव असर डालती हैं।
- घर के नल अथवा टंकी में से पानी टपकता रहता हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए अन्यथा पानी के साथ-साथ घर का पैसा भी बहता जाता है।
- नल से पानी का टपकना आर्थिक क्षति का संकेत है।
- टपकते नल को जल्द से जल्द ठीक करवाएं छत पर रखी पानी की टंकी से पानी बहता हो तो उसे भी ठीक करवाएं।
बहुत कोशिश करने के बाद भी घर की आर्थिक तंगी दूर नहीं हो रही है ?

अगर आप ने बहुत कोशिश करने के बाद भी आपके घर की आर्थिक मंदी नहीं दूर हो रही है , तो आपको कुछ आसान घरेलु टोटके का इस्तमाल करना चाहिए , जैसे की –
घर में शुभ संकेत लाने के लिए गाय को भोग खिलाए :

अगर आप लंबे समय से पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं।
भोग लगाने के बाद यह गुड़ और घी गाय को खिला दें। इस उपाय से आपकी तंगहाली में सुधार आएगा और आपके पास पैसे टिकने लगेंगे ।
घर में पैसे की बरकत लाने के लिए सूखे चावल का उपाय आजमाए :

घर मेंं पैसा और सुख-शांति बनाए रखने के लिए बप्पा को सूखे चावल चढ़ाएं साथ ही ‘इदं अक्षतम् ऊं गं गणपतये नमः’ मंत्र का जाप करें।
इससे आपके घर मेंं सुख-शांति बनी रहेगी और कभी पैसों की किल्लत भी नहीं होगी। साथ ही काम में प्रमोशन पाने के लिए चावल चढ़ाते हुए ‘श्री गणाधिपतयै नमः‘ मंत्र का जाप करें।